4 मई , लंदन (CRICKETNMORE)। 19 मई से इंग्लैंड की टीम श्रीलंका के खिलाफ 3 टेस्ट मैच की सीरीज की शुरुआत करेगी। 19 मई को लीड्स के मैदान पर इंग्लैंड की टीम श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलेगी।
इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान एलिस्टर कुक के लिए यह टेस्ट सीरीज बेहद ही खास होने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि एलिस्टर कुक अपने बल्लेबाजी से टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रचने वाले है। एलिस्टर कुक ने अबतक टेस्ट क्रिकेट में कुल 9,964 रन बनाए हैं। यदि एलिस्टर कुक लीड्स के मैदान पर 36 रन बना लेगें तो टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बन जाएगें जिन्होंने 10, 000 टेस्ट रन बनाए हैं।
ऐसा करते ही एलिस्टर कुक भारत के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। सचिन ने 10 हजार रन साल 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ साल 2005 में बनाया था जब सचिन अपने 32वें जन्मदिवस से 1 महिना दूर थे।