एलेक्स कैरी ने कमाल पारी खेलकर तोड़ा ऋषभ पंत का रिकॉर्ड, 147 साल के इतिहास में दूसरी बार हुआ ऐसा
ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी (Alex Carey) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेले गए दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने...
तोड़ा ऋषभ पंत का रिकॉर्ड
टेस्ट में लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथी पारी में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज सबसे बड़ी पारी खेलकर जीत दिलाने के मामले में कैरी दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने इस लिस्ट में ऋषभ पंत को पीछो छोड़ा, जिन्होंने 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलफ गाबा में खेले गए टेस्ट की चौथी पारी में 138 गेंदों में नाबाद 89 रन बनाकर भारत को जीत दिलाई थी। इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट (नाबाद 149) पहले स्थान पर हैं।
Trending
Highest scores by wicket-keepers in successful 4th innings Test run chases:
— Fox Sports Lab (@FoxSportsLab) March 11, 2024
149* Adam Gilchrist v PAK Hobart 1999
98* Alex Carey v NZ Christchurch 2024
89* Rishabh Pant v AUS Brisbane 2021#NZvAUS #NZvsAUS
147 में दूसरी बार हुआ ऐसा
कैरी ने इस मुकाबले में दोनों पारियों (नाबाद 98 और 14 रन) को मिलाकर कुल 112 रन बनाए और विकेट के पीछे 10 कैच लपके। टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में ऐसा दूसरी बार ऐसा हुआ जब एक खिलाड़ी ने मैच में 100 से ज्यादा रन और 10 या उससे ज्यादा कैच लिए हैं। इससे पहले 2013 में पाकिस्तान के खिलाफ एबी डी विलियर्स ने यह कारनामा किया था।
100+ runs and 10+ catches in a Test match:
— Kausthub Gudipati (@kaustats) March 11, 2024
AB de Villiers vs PAK, 2013
ALEX CAREY vs NZ, 2024#AUSvNZ pic.twitter.com/b9YcRupcfL
एडम गिलक्रिस्ट को छोड़ा पीछे
न्यूजीलैंड में बतौर ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज चौथी पारी में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड कैरी ने अपने नाम कर लिए हैं। इससे पहले साल 2000 में हेमिल्टन में खेले गए मुकाबले में एडम गिलक्रिस्ट 15 गेंदों में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे थे।
कैरी के अलावा मिचेल मार्श ने 102 गेंदों में 80 रन की पारी खेली, जिसकी बदौलत खराब शुरूआत के बाद भी ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट बाकी रहते हुए जीत हासिल कर ली। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है।
Also Read: Live Score