आंद्रे रसेल ने विकेट का शतक पूरा कर रचा इतिहास, IPL में ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले सिर्फ दूसरे क्रिकेटर बने
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने शुक्रवार (29 मार्च) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वीम स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में अपनी...
इसके साथ ही रसेल ने आईपीएल में 100 विकेट पूरे कर लिए हैं। वह आईपीएल में 2000 या उससे ज्यादा रन औऱ 100 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। रसेल ने इस टूर्नामेंट में 2326 रन बनाए हैं और 100 विकेट लिए हैं।
रसेल से पहले आईपीएल में यह कारनामा सिर्फ रविंद्र जडेजा ने ही किया था। उनके नाम फिलहाल 2724 रन और 152 विकेट दर्ज हैं।
Trending
2000 runs + 100 Wickets in IPL
— (@Shebas_10dulkar) March 29, 2024
Ravindra jadeja
Andre Russell*#RCBvKKR
इसके अलावा रसेल दूसरे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने आईपीएल में केकेआर के लिए 100 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। उनसे पहले यह कारनामा सिर्फ सुनील नारायण ने किया था, जिनके नाम 165 विकेट दर्ज हैं।
बता दें कि आरसीबी के खिलाफ मैच में रसेल को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिली। लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए सीजन के पहले मैच में रसेल ने 25 गेंदों में 64 रन की तूफानी पारी खेलकर टीम जीत दिलाई थी।
Also Read: Live Score
मुकाबले की बात की जाए तो केकेआर ने इस मुकाबले को 7 विकेट से जीतकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद आरसीबी ने विराट कोहली (नाबाद 83) के अर्धशतक के दम पर 6 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए। इसके जवाब में केकेआर ने 16.5 ओवर में 3 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। केकेआर के लिए वेंकटेश अय्यर 50 रन, सुनील नारायण ने 47 रन औऱ कप्तान श्रेयस अय्यर ने नाबाद 39 रन की तूफानी पारी खेली।