नेहरा ने ठुकराया हेड कोच बनने का ऑफर, अब BCCI ने राहुल द्रविड़ के पाले में फेंकी गेंद
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने राहुल द्रविड़ को हेड कोच बने रहने का ऑफर दिया है लेकिन अब गेंद द्रविड़ के पाले में है और सभी की निगाहें उनके फैसले पर टिकी हुई हैं।
द्रविड़ का अनुबंध वर्ल्ड कप 2023 के अंत में समाप्त हो गया था लेकिन बीसीसीआई अब द्रविड़ को एक नया अनुबंध देने के लिए तैयार है। टी-20 वर्ल्ड कप अगले साल जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाएगा और द्रविड़ हमें तब तक टीम इंडिया के हेड कोच पद पर बने हुए दिख सकते हैं। हालांकि, अब द्रविड़ को ये फैसला लेना होगा कि क्या वो इस ऑफऱ को स्वीकार करना चाहते हैं या नहीं।
Will Dravid Accept the offer?#INDvAUS #AUSvIND #Australia #India #RahulDravid #IndianCricket pic.twitter.com/J3jNWyz8LL
Trending
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) November 28, 2023
Also Read: Live Score
इससे पहले नेहरा को ये ऑफर दिया गया लेकिन नेहरा ने इस पद के लिए हामी नहीं भरी। वर्ल्ड कप फाइनल 2023 में भारत की हार के बाद बीसीसीआई ने नेहरा से संपर्क किया था। इंडियन एक्सप्रेस को पता चला है कि भारत के कप्तान रोहित शर्मा और चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर का मानना है कि द्रविड़ को अगले टी-20 वर्ल्ड कप तक बने रहना चाहिए। अगर द्रविड़ इस प्रस्ताव को स्वीकार करते हैं, तो संभावना है कि गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ जैसे प्रमुख सहयोगी स्टाफ को भी नए अनुबंध दिए जाएंगे।