AUS vs IND: भारत और ऑस्ट्रेलिया में से चौथे टेस्ट में किस टीम का पलड़ा होगा भारी, रिकी पोंटिंग ने खोला राज
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का मानना है कि घरेलू परिस्थितियों का फायदा और स्थिर अंतिम एकादश के होने से शुक्रवार से ब्रिस्बेन में भारत के खिलाफ होने वाले चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी...
पोंटिंग ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा, "ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी होगा। पहली बार तो यह है कि गाबा में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड शानदार है। और अगर विल (पुकोवस्की) फिट हो जाते हैं तो मेजबान टीम को अंतिम एकादश में भी बदलाव नहीं करना पड़ेगा।"
उन्होंने कहा, "भारत फिर से अपने कई खिलाड़ियों के चोटिल होने से जूझ रहा है और अगर ये खिलाड़ी नहीं खेलते हैं तो उन्हें दूसरे खिलाड़ियों को लाना होगा।"
Trending
पोंटिंग ने साथ ही कहा कि भारत को तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 97 रनों की पारी खेलने वाले पंत को बतौर बल्लेबाज खेलाना चाहिए और रिद्धिमान साहा से विकेटकीपिंग करना चाहिए।
पूर्व कप्तान ने कहा, "अगर वे (भारत) एक और बल्लेबाज को खेलाते हैं तो वे पांच नंबर पर अच्छा खेल सकते हैं। इससे पंत नंबर छह पर और साहा नंबर सात पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।
पोंटिंग ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन चार कैच छोड़ने से मेहमान टीम को फायदा मिला।