Australia eyes fourth successive ICC Women’s World T20 title ()
मुंबई, 14 मार्च | मेग लैनिंग की ऑस्ट्रेलियाई टीम ने महिला टी-20 वर्ल्ड कप के चार में से तीन टूर्नामेंटों में खिताबी जीत हासिल की है और इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है कि इस साल भी वह जीत की प्रबल दावेदार होगी। इस टूर्नामेंट को ऑस्ट्रेलिया के अलावा इंग्लैंड ने जीता है। महिलाओं की टीम रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया जहां शीर्ष पर है, तो वहीं इंग्लैड की टीम दूसरे स्थान पर है।
इंग्लैंड ने 2009 में टूर्नामेंट का पहला संस्करण जीता था, लेकिन इसके बाद बाकी सभी संस्करणों में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की।
श्रीलंका की टीम को तीन एकदिवसीय मैचों की श्रंखला में हराने के बाद भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में प्रवेश किया है और अब मिताली राज की टीम ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है।