Advertisement
Advertisement
Advertisement

भारत और पाकिस्तान के दिग्गजों को सम्मानित करेगा बंगाल क्रिकेट संघ

कोलकाता, 14 मार्च | बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने सोमवार इस बात की पुष्टि की है कि वह 19 मार्च को भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच से पहले दोनों देशों के क्रिकेट दिग्गजों को सम्मानित करेगा। कोलकाता के ईडन

Advertisement
भारत और पाकिस्तान के दिग्गजों को सम्मानित करेगा बंगाल क्रिकेट संघ
भारत और पाकिस्तान के दिग्गजों को सम्मानित करेगा बंगाल क्रिकेट संघ ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 14, 2016 • 03:31 PM

कोलकाता, 14 मार्च | बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने सोमवार इस बात की पुष्टि की है कि वह 19 मार्च को भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच से पहले दोनों देशों के क्रिकेट दिग्गजों को सम्मानित करेगा। कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में मैच से पहले सीएबी सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, कपिल देव, इमरान खान, वकार यूनुस, वसीम अकरम और इंतिखाब आलम को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित करेगा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 14, 2016 • 03:31 PM

सीएबी के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "हम भारत और पाकिस्तान के चार-चार महान खिलाड़ियों को सम्मानित करने की योजना बना रहे हैं। हम उन्हें मैच से पहले शाम छह बजे के करीब स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित करेंगे। हमने उन्हें यहां आने के लिए आमंत्रित किया है। हमें उनकी तरफ से पुष्टि का इंतजार है।"

Trending

मैच के टिकटों की मांग काफी ज्यादा है। मैच के दिन ईडन गार्डन्स स्टेडियम के खचाखच भरे होने की उम्मीद है।

दोनों देशों के बीच होने वाले मैच को लेकर अधिकारी का कहना था, "हम 15-16 मार्च से टिकट की बीक्री शुरू कर देंगे। यह सीएबी के अध्यक्ष सौरव गांगुली पर निर्भर करता है कि वह कैसे टिकटों का वितरण करते हैं। लेकिन यह मैच फुल हाउस होगा इसमें कोई शक नहीं है।"

एजेंसी
 

Advertisement

TAGS
Advertisement