बाबर आजम ने साल 2024 में 1000 रन ठोककर रचा इतिहास, तोड़ा पोलार्ड और मैक्सवेल का गजब रिकॉर्ड
पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज और पेशावर जाल्मी के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने गुरुवार (14 मार्च) को मुल्तान सुल्तान के खिलाफ करांची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए पाकिस्तान सुपर लीग 2024 के पहले क्वालीफायर में एक खास...
बाबर 2024 में 21 पारियों में 53.05 की औसत से 1008 रन बना चुके हैं,जिसमें उन्होंने 10 अर्धशतक औऱ 1 शतक जड़ा है। यह पांचवीं बार है जब बाबर ने टी-20 में एक साल में 1000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं।
बाबर टी-20 में सबसे ज्यादा एक साल में 1000 या उससे ज्यादा रन बनाने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने जोस बटलर और एरॉन फिंच की बराबरी की है।
Trending
उन्होंने एलेक्स हेल्स, कॉलिन मुनरो, डेविड वॉर्नर, जेम्स विंस, शोएब मलिक, ग्लेन मैक्सवेल औऱ कीरोन पोलार्ड ने अपने टी-20 करियर में 4 बार एक साल में 1000 या उससे ज्यादा टी-20 रन बनाए हैं। 9 बार के साथ क्रिस गेल पहले स्थान पर हैं।
बाबर ने पाकिस्तान सुपर लीग के मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 10 पारियों में 60.44 की औशत से 544 रन आए हैं। जिसमें उन्होंने एक शतक और पांच अर्धशतक लगाए हैं।
Babar Azam has now scored 1000+ T20 runs in 5 different calendar years.
— Israr Ahmed Hashmi (@IamIsrarHashmi) March 14, 2024
Scoring 1000+ T20 Runs in a Year Most Often
9 Chris Gayle
5 BABAR AZAM*
5 Jos Butler & Aaron Finch
4 Hales, Munro, Warner, Vince, Malik, Maxwell & Pollard#HBLPSL9 #MSvPZ
Also Read: Live Score
हालांकि इस मुकाबल में बाबर की टीम पेशावर जाल्मी को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली मुल्तान सुल्तान जीत के साथ लगातार चौथे सीजन में फाइनल में पहुंच गई है। वहीं पेशावर के पास एलिमिनेटर 2 में फाइनल में पहुंचने का एक और मौका होगा।