Advertisement

तमीम, मुर्तजा के दम पर बांग्लादेश ने पहले वनडे में वेस्टइंडीज को दी मात

गयाना, 23 जुलाई (CRICKETNMORE)| अनुभवी सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल (नाबाद 130) और कप्तान मशरफे मुर्तजा (4/37) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर बांग्लादेश ने रविवार देर रात खेले गए पहले वनडे मैच में वेस्टइंडीज को 48 रनों से हरा दिया।

Advertisement
bangladesh beat west indies by 48 runs in first odi
bangladesh beat west indies by 48 runs in first odi (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 23, 2018 • 03:01 PM

इसी स्कोर पर देवेंद्र बिशू ने शाकिब को पवेलियन भेजा। शाकिब ने 121 गेंदों पर छह चौके लगाए। इसके बाद तमीम का साथ देने सब्बीर रहमान (3) आए लेकिन बीशू ने 221 के कुलयोग पर उन्हें चलता कर दिया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 23, 2018 • 03:01 PM

तमीम ने इसके बाद पूर्व कप्तान मुश्फिकुर रहीम (30) के साथ 54 रनों की साझेदारी की और कुल योग 275 तक पहुंचाया। आंद्रे रसेल ने इसी स्कोर पर रहीम को पवेलियन भेजा। 

Trending

11 गेदों पर तीन चौके और दो छक्के लगाने वाले रहीम का विकेट आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर गिरा। महमुदुल्ला 4 रनों पर नाबाद लौटे। वेस्टइंडीज के लिए बिशू ने सर्वाधिक दो विकेट लिए। वहीं रसेल, होल्डर को एक-एक सफलता मिली।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज के लिए पारी की शुरुआत की खराब रही। 100 का आंकड़ा पार करने से पहले ही टीम ने एविन लेविस (17), शाई होप (6) और क्रिस गेल (40) के रूप में अपने तीन विकेट गंवा दिए। 111 के स्कोर पर जेसन मोहम्मद (10) भी पवेलियन लौट गए। 

वेस्टइंडीज के लिए शिमरोन हेटमेर (52) ने सबसे अधिक रन बनाए। इसके अलावा, टीम का कोई भी बल्लेबाज खास कमाल नहीं कर पाया और टीम 50 ओवरों में भी लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई। 

बांग्लादेश के लिए मुर्तजा के अलावा मुस्ताफिजुर रहमान ने दो सफलता हासिल की। मेहदी हसन और रुबले हुसैन को भी एक-एक विकेट मिला। 

दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे मैच प्रोविडेंस स्टेडियम में ही 25 जुलाई को खेला जाएगा।
 

Advertisement


TAGS
Advertisement