शाकिब अल हसन का बड़ा फैसला, क्रिकेट के बाद अब चुनावी पिच पर उतरेंगे
बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान शाकिब अल हसन क्रिकेट के बाद एक नई पिच पर उतरने के लिए तैयार हैं। वो अगले साल होने वाले देश के आम चुनाव में हिस्सा लेंगे।
ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्रिकेट की पिच पर नाम कमाने के बाद क्या शाकिब चुनावों में भी परचम लहरा पाते हैं या नहीं। वो बांग्लादेश क्रिकेट सर्किट से राजनीति में आने वाले पहले खिलाड़ी नहीं होंगे। पिछले चुनाव में पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा नरैल से सांसद बने थे। बीसीबी अध्यक्ष नजमुल हसन ने 2009 में सांसद का पद संभाला था।
Also Read: Live Score
Trending
चुनाव लड़ने के उनके फैसले का उनके क्रिकेट कर्तव्यों पर संभावित प्रभाव पड़ सकता है क्योंकि जब वो चुनाव प्रचार करेंगे तब हो सकता है कि वो बांग्लादेशी क्रिकेट टीम की सेवा ना कर पाएं। बांग्लादेश को 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसके बाद उन्हें 11 दिसंबर से 31 दिसंबर तक छह सीमित ओवरों के मैचों के लिए न्यूजीलैंड की यात्रा करनी होगी। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या वो मतदान अभियान के बावजूद न्यूजीलैंड में खेल पाएंगे या नहीं। वनडे विश्व कप 2023 में, शाकिब की कप्तानी में बांग्लादेश की टीम आठवें स्थान पर रही थी।