Advertisement

बांग्लादेश ने 2017 आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए क्वलीफाई किया

ढाका, 30 सितम्बर | बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने इस वर्ष किए गए अपने शानदार प्रदर्शन के बल पर 2006 के बाद पहली बार आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई कर लिया। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को इसकी घोषणा

Advertisement
Bangladesh qualify for 2017 ICC Champions Trophy
Bangladesh qualify for 2017 ICC Champions Trophy ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 01, 2015 • 07:39 AM

ढाका, 30 सितम्बर | बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने इस वर्ष किए गए अपने शानदार प्रदर्शन के बल पर 2006 के बाद पहली बार आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई कर लिया। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को इसकी घोषणा की।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 01, 2015 • 07:39 AM

आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को हटाकर चैम्पियंस ट्रॉफी-2017 के आठ देशों में जगह बनाई। टूर्नामेंट का आयोजन इंग्लैंड में होगा।

Trending

इसी वर्ष आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में हुए आईसीसी विश्व कप में बांग्लादेश ने इंग्लैंड को मात देकर क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया।

उसके बाद से बांग्लादेश टीम पाकिस्तान, भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखलाएं जीतने में सफल रही और आईसीसी एकदिवसीय टीम रैंकिंग में नौवें स्थान से सातवें स्थान पर पहुंच गई।

पाकिस्तान कुछ समय पहले तक रैंकिंग में नौवें पायदान पर था और चैम्पियंस ट्रॉफी में उसके पहुंचने की संभावना न के बराबर थी, लेकिन जिम्बाब्वे और श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखलाएं जीतने के बाद वे आठवें पायदान पर पहुंच गए और चैम्पियंस ट्रॉफी में प्रवेश कर लिया।

विश्व कप के बाद से वेस्टइंडीज टीम ने एक भी एकदिवसीय मैच नहीं खेला है, जिससे उन्हें अपनी रैंकिंग सुधारने का मौका ही नहीं मिला और 30 सितंबर को कट ऑफ की निर्धारित अविध तक वे चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करने से चूक गए।

(आईएएनएस)

Advertisement

TAGS
Advertisement