डेन पैटर्सन (Dane Paterson) और डेब्यूटेंट कॉर्बिन बॉश (Corbin Bosch) की शानदार गेंदबाजी के दम पर साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के पहले ही दिन पहली पारी में 57.3 ओवर में 211 के स्कोर पर ढेर हो गयी। वो टी ब्रेक के बाद पहले ही ओवर में ऑलआउट हो गए।
पाकिस्तान की तरफ से पहली पारी में कामरान गुलाम ने 71 गेंद में 8 चौके और एक छक्के की मदद से 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। आमेर जमाल ने 27 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 28 रन का योगदान दिया। मोहम्मद रिजवान ने 62 गेंद में 2 चौके की मदद से 27 रन बनाये। साउथ अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट डेन पैटर्सन ने हासिल किये। 4 विकेट डेब्यूटेंट कॉर्बिन बॉश को मिले। मार्को यानसेन ने एक विकेट चटकाया।
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: शान मसूद (कप्तान), सैम अयूब, बाबर आजम, कामरान गुलाम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, सलमान आगा, आमेर जमाल, नसीम शाह, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद अब्बास।
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: टोनी डी जॉर्जी, एडेन मार्करम, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंगम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को यानसेन, कॉर्बिन बॉश, कागिसो रबाडा, डेन पैटर्सन।