Nadine de Klerk Record: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) की दिग्गज ऑलराउंडर नदीन डी क्लर्क (Nadine de Klerk) ने बीते गुरुवार, 29 जनवरी को महिला प्रीमियर लीग 2026 (WPL 2026) के 18वें मुकाबले में यूपी वॉरियर्स (UP Warriorz) के खिलाफ गज़ब की गेंदबाज़ी की और उनके चार विकेट लेकर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि इसी के साथ नदीन डी क्लर्क ने एक बेहद ही खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
बनीं RCB की नंबर-1 बॉलर: 26 साल की नदीन डी क्लर्क ने कोटांबी के वडोदरा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में यूपी वॉरियर्स को अपने कोटे के चार ओवर में सिर्फ 22 रन देकर उनके 4 विकेट लिए। उन्होंने विपक्षी कैप्टन मेग लैनिंग (30 गेंदों पर 41 रन), एमी जोन्स (02 गेंदों पर 01 रन), सिमरन शेख (11 गेंदों पर 10 रन), और सोफी एक्लेस्टोन (01 गेंद पर 00 रन) को आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखाया।
इसी के साथ अब वो WPL के एक सीजन में RCB के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वालीं गेंदबाज़ बन गईं हैं। उन्होंने साल 2026 में अब तक 8 मैचों में 15 विकेट लेकर ये कारनामा किया है। उन्होंने भारतीय स्पिन गेंदबाज़ श्रेयंका पाटिल का रिकॉर्ड तोड़ा है जिन्होंने साल 2024 के सीजन में RCB के लिए गेंदबाज़ी करके 13 विकेट चटकाए थे।