भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का पांचवां और आखिरी टी-20 इंटरनेशन केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। शनिवार शाम को ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच को टी-20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी के लिए एक महत्वपूर्ण ड्रेस रिहर्सल के तौर पर देखा जा रहा है। दोनों टीमें इस मैच के लिए तिरुवनंतपुरम पहुंच चुकी हैं और अभ्यास भी शुरू कर दिया है।
हालांकि, इस मैच से पहले फैंस के मन में मौसम को लेकर सवाल बना हुआ है तो चलिए आपको बताते हैं कि इस मैच के दौरान मौसम कैसा रहने वाला है। एक्यू वेदर की रिपोर्ट के अनुसार पांचवें मुकाबले में फैंस को पूरे 40 ओवर का खेल देखने को मिलने वाला है क्योंकि बारिश की दखलअंदाजी देखने को नहीं मिलेगी। दिन भर धूप खिली रहेगी और मौसम सुहावना रहने वाला है। बारिश होने के आसार 0 प्रतिशत हैं, जबकि हवा 14 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चलने वाली है।
ज़ाहिर है कि ये मैच बारिश की वजह से तो बिल्कुल बाधित नहीं होगा। अगर इस मैच की बात करें तो सीरीज के इस अंतिम मैच को लेकर उत्साह स्थानीय पसंदीदा खिलाड़ी संजू सैमसन की मौजूदगी से और बढ़ गया है। फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि संजू सीरीज के अंतिम मुकाबले की प्लेइंग इलेवन में जरूर होंगे और एक बड़ी पारी खेलकर सीरीज का समापन अच्छे ढंग से करेंगे।