Pakitan Squad For T20 World Cup 2026: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अगले महीने शनिवार, 07 फरवरी से भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। गौरतलब है कि इस टूर्नामेंट में 32 वर्षीय हरफनमौला खिलाड़ी सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) पाकिस्तान की कैप्टेंसी करेंगे।
बाबर आज़म को मिली जगह: पाकिस्तान की वर्ल्ड कप स्क्वाड में 31 साल के बल्लेबाज़ बाबर आज़म को मौका मिला है जो कि बीते समय में बेहद ही शर्मनाक फॉर्म में दिखे हैं। बता दें कि हाल ही में बाबर ने BBL के 15वें सीजन में सिडनी सिक्सर्स के लिए 11 मुकाबले खेले हैं जिसके दौरान उन्होंने 103.06 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 202 रन बनाए। बताते चलें कि टी20 इंटरनेशनल में बाबर के नाम 136 मैचों की 129 पारियों में 4429 रन दर्ज हैं।
हारिस रऊफ के लिए दरवाज़े हुए बंद: हैरान करने वाली बात ये है कि जहां एक तरफ बाबर आज़म को वर्ल्ड कप टीम का टिकट मिल गया है, वहीं दूसरी तरफ हारिस रऊफ (94 मैचों में 133 विकेट) जिन्होंने पाकिस्तान के लिए टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक विकेट चटकाए, उन्हें स्क्वाड में जगह नहीं मिली है। गौरतलब है कि इस रफ्तार के सौदागर ने भी BBL के मौजूदा सीजन में हिस्सा लिया था जहां उन्होंने मेलबर्न स्टार्स के लिए 11 मैचों में 20 विकेट झटके। वो टूर्नामेंट के सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ भी हैं।