आईसीसी पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज़ कुछ ही दिनों में होने वाला है। एक बार फिर से फैंस को क्रिकेट के सबसे छोटे और रोमांचक फॉर्मेट के जरिए एंटरटेनमेंट का डोज मिलने वाला है। टी-20 वर्ल्ड कप जब भी आता है अपने साथ हर तरह के रिकॉर्ड लेकर आता है लेकिन इस फॉर्मैट में एक रिकॉर्ड ऐसा भी है जो बहुत ही गिने-चुने खिलाड़ियों के नाम पर दर्ज है।
जी हां, हम बात कर रहे हैं टी-20 वर्ल्ड कप के मंच पर हैट्रिक लेने की, तो चलिए आपको बताते हैं कि अब तक टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में किन खिलाड़ियों ने हैट्रिक लेने का कारनामा किया है और क्या किसी खिलाड़ी ने दो बार भी ये कारनामा किया है या नहीं। अब तक खेले गए सभी टी-20 वर्ल्ड कप संस्करणों को देखा जाए, तो कुल 9 बार हैट्रिक दर्ज की गई हैं।
दिलचस्प बात ये है कि इतने लंबे इतिहास के बावजूद ये संख्या बहुत कम है, जो बताती है कि बड़े मंच पर लगातार तीन विकेट लेना कितना चुनौतीपूर्ण होता है। टी-20 वर्ल्ड कप की पहली हैट्रिक 2007 में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ ब्रेट ली ने ली थी। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ ये कारनामा कर इतिहास रच दिया और टूर्नामेंट की पहली हैट्रिक दर्ज की। इसके बाद कई सालों तक कोई गेंदबाज़ इस उपलब्धि को दोहरा नहीं सका।