Advertisement
Advertisement
Advertisement

बांग्लादेश ने रचा इतिहास, वन डे सीरीज में साउथ अफ्रीका को 2-1 से दी मात

15 जुलाई (CRICKETNMORE) । मेजबान बांग्लादेश ने तीसरे और आखिरी वन डे मैच में साउथ अफ्रीका को 9 विकेट (डकवर्थ लुईस) से रौंदकर इतिहास रच दिया। इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने 2-1 से सीरीज पर कब्जा कर लिया।  वन डे

Advertisement
Bangladesh vs South Africa 3rd odi live score
Bangladesh vs South Africa 3rd odi live score ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 14, 2015 • 05:33 PM

15 जुलाई (CRICKETNMORE) । मेजबान बांग्लादेश ने तीसरे और आखिरी वन डे मैच में साउथ अफ्रीका को 9 विकेट (डकवर्थ लुईस) से रौंदकर इतिहास रच दिया। इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने 2-1 से सीरीज पर कब्जा कर लिया।  वन डे इतिहास में यह पहला मौका है जब बांंग्लादेश ने साउथ अफ्रीका को सीरीज में मात दी है। इससे पहले बांग्लादेश ने भारत को भी वन डे सीरीज में 2-1 से हराया था। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 14, 2015 • 05:33 PM

लाइव स्कोर  :  बांग्लादेश बनाम साउथ अफ्रीका

Trending


टॉस –  हाशिम अमला ( साउथ अफ्रीका) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया

वैन्यू -  ज़हूर अहमद चौधुरी स्टेडियम, चिट्टागोंग

साउथ अफ्रीका पारी-   जेपी ड्यूमिनी (51) और डेविड मिलर (44) की पारियों की बदौलत बारिश से बाधित मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम ने 40 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 169 रन ही बना सकी। बांग्लादेश की तरफ से शाकिब अल हसन सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 33 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके अलावा मुस्तफिजुर रहीम और रूबेल होस्सैन ने 2-2 और महमुदुल्लाह को 1 सफलता मिली

बांग्लादेश पारी –  सलामी बल्लेबाज सौम्य सरकार (90) और तमीम इकबाल (61*) की ताबड़तोड़ पारियों की बदौलत बांग्लादेश ने 26.1 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया। साउथ अफ्रीका के लिए एकमात्र विकेट इमरान ताहिर ने लिया। 

मैन ऑफ द मैच -  सौम्य सरकार (90)

मैन ऑफ द सीरीज - सौम्य सरकार

मैच रिजल्ट -  बांग्लादेश ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराया। 

सीरीज रिजल्ट-   बांग्लादेश ने 2-1 से सीरीज पर किया कब्जा। 

प्लेइंग इलेवन

बांग्लादेश :  तमीम इक़बाल , सौम्या सरकार , लिट्टों दास , महमुदुल्लाह , शाकिब अल हसन , सब्बीर रहमान , नासीर होस्सैन , मशरफे मोर्ताज़ा (कप्तान) , मुशफ़िकुर रहीम (विकेटकीपर) , रूबेल होस्सैन , मुस्तफ़िज़ूर रहमान

साउथ अफ्रीका: हाशिम अमला (कप्तान) , क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर) , फाफ डु प्लेस्सिस , रैली रोसोव , जीन पॉल डुमिनी , डेविड मिलर , फरहान बेहारदिन , के रबाबा , काइल अब्बोट , मोर्ने मोर्कल , इमरान ताहिर

Advertisement

TAGS
Advertisement