साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच किंग्समीड, डरबन में खेले जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के पहले दिन का खेल बारिश की वजह से जल्दी खत्म करना पड़ा। साउथ अफ्रीका का स्कोर जब 20.4 ओवर में 80/4 रन था तभी बारिश आ गयी और इसके बाद नहीं रुकी। काफी देर इंतजार करने के बाद अंपायर्स ने पहले दिन स्टंप्स की घोषणा जल्दी कर दी।
स्टंप्स के समय साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा 28(47) रन बनाकर खेल रहे थे। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज काइल वेरिन 9(16) रन बनाकर उनका साथ दे रहे थे। श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा 2 विकेट लाहिरु कुमारा ने अपने नाम किये। एक-एक विकेट असिता फर्नांडो और विश्व फर्नांडो लेने में सफल रहे।
Day 1 | Stumps
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) November 27, 2024
Play has been called off for the day.
Bavuma was fighting it out in the middle with the bat for the Proteas.
South Africa will resume Day 2 on 80/4#WozaNawe #BePartOfIt #SAvSL pic.twitter.com/mmOF1njBCA
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: टोनी डी जॉर्जी, एडेन मार्करम, ट्रिस्टन स्टब्स, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, मार्को यानसेन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, कागिसो रबाडा।
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांदीमल, धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), कामिंदु मेंडिस, प्रभात जयसूर्या, लाहिरू कुमारा, असिता फर्नांडो, विश्व फर्नांडो।