Top-5 Players With Most Wickets In A Series of T20 World Cup History: भारत और श्रीलंका की मेजबानी में अगले महीने 07 फरवरी से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का आगाज होगा। तो आइए आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताते हैं उन पांच खिलाड़ियों के नाम जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के एक सीजन में सर्वाधिक विकेट चटकाने का कारनामा किया।
5. अजंता मेंडिस (Ajantha Mendis): श्रीलंका के महान स्पिनर अंजता मेंडिस इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में पांचवें पायदान पर हैं। उन्होंने साल 2012/13 के टी20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के लिए सिर्फ 6 मैचों में 15 विकेट लेकर ये कारनामा किया। बताते चलें कि उन्होंने इस पूरे टूर्नामेंट में 23 ओवर गेंदबाज़ी की और सिर्फ 6.12 की इकोनॉमी से 147 रन दिए थे। इसके अलावा, उनके नाम टी20 वर्ल्ड कप में 21 मैचों में कुल 35 विकेट दर्ज हैं।
4. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Burmah): 32 साल के जसप्रीत बुमराह ने भारत के लिए साल 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में 8 मैचों में 15 विकेट लेकर ये पॉजिशन हासिल की है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 29.4 ओवर गेंदबाज़ी की थी और सिर्फ 4.17 की इकोनॉमी से 124 रन दिए थे। यही वज़ह है वो इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में अजंता मेंडिस से एक पायदान ऊपर हैं। उनके नाम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में कुल मिलाकर 18 मैचों में 26 विकेट दर्ज हैं।