मुंबई के स्टार बल्लेबाज़ सिद्धेश लाड अपनी बल्लेबाजी से लगातार हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं। अब शुक्रवार (30 जनवरी) को उन्होंने एक और शतक लगाकर एक खास लिस्ट में अपनी जगह बना ली। वो रूसी मोदी और बैटिंग लेजेंड सचिन तेंदुलकर के साथ एक खास लिस्ट में शामिल हो गए हैं। इस लिस्ट में उन बल्लेबाजों के नाम हैं जिन्होंने एक ही रणजी ट्रॉफी सीज़न में पांच या उससे ज़्यादा शतक बनाए हैं।
टूर्नामेंट के नौ दशक के इतिहास में सिर्फ 26 बल्लेबाजों ने एक ही रणजी ट्रॉफी सीज़न में पांच या उससे ज़्यादा शतक लगाए हैं और सिर्फ दो ने मुंबई के लिए ये कारनामा किया है। शुक्रवार को, लाड उस खास क्लब में शामिल हो गए और मोदी (1944-45) और तेंदुलकर (1994-95) के साथ अपना नाम जोड़ लिया। लाड ने दिल्ली के खिलाफ खेले जा रहे इस मैच में 102* (178 गेंद, 12 चौके) रन बनाकर रणजी ट्रॉफी में अपना लगातार चौथा शतक लगाया।
लाड को सुवेद पारकर (53*) का अच्छा साथ मिला, दोनों ने छठे विकेट के लिए 130 रन की अटूट साझेदारी करके मुंबई को मैच में वापस ला दिया। इससे पहले दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 221 रन बनाए थे और नियमित अंतराल पर विकेट लेकर मुंबई पर दबाव बनाया था। अपनी इस स्पेशल पारी के बाद लाड ने कहा कि वो बहुत आगे के बारे में नहीं सोचते, हालांकि उनका लक्ष्य भारत के लिए खेलना है।