चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच से पहले हुई गिरफ्तारी, मैच पर खतरा
चेन्नई, 10 अप्रैल (CRICKETNMORE)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाले मैच का विरोध कर रहे कुछ संगठन के सदस्यों को पुलिस ने यहां हिरासत में लिया है। विभिन्न राजनीतिक दलों के
गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय ने कावेरी नदी के जल के बंटवारे में तमिलनाडु के हिस्से का पानी घटा दिया और कर्नाटक का हिस्सा बढ़ा दिया था। इसके अलावा कावेरी जल प्रबंधन बोर्ड का अभी गठन नहीं हुआ। इन बातों को लेकर तमिलनाडु में विरोध प्रदर्शन जारी है।
इससे पहले, द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (डीएमके) के नेता एम.के. स्टालिन ने कहा था कि वह आईपीएल मैचों के आयोजन के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन आयोजकों को लोगों की समस्याओं को समझना चाहिए और उसके हिसाब से कदम उठाना चाहिए।
Trending
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi