WATCH कैसे चेतेश्वर पुजारा को भी मिला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर महान सचिन तेंदुलकर जैसा सम्मान
4 जनवरी। भले ही सिडनी टेस्ट की पहली पारी में पुजारा दोहरा शतक जमाने से चुक गए लेकिन अपनी बल्लेबाजी से हर किसी का दिल जीत लिया। पुजारा 193 रन बनाकर नाथन लियोन की गेंद पर आउट हुए। स्कोरकार्ड चेतेश्वर पुजारा
गौरतलब है कि साल 2004 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर सिडनी टेस्ट मैच के दौरान महान सचिन तेंदुलकर ने 241 रन की मैराथन पारी खेली थी। उस महान पारी में सचिन तेंदुलकर ने 436 गेंद का सामना किया था। अपनी पारी में सचिन तेंदुलकर ने 613 मिनट तक बल्लेबाजी की थी और साथ ही 33 चौके जमाए थे।
हालांकि इस मैच में सचिन नाबाद रहे थे लेकिन जब पारी घोषित होने के बाद पवेलियन लौट रहे थे तो सिडनी में हर एक दर्शक ने महान सचिन तेंदुलकर को खड़े होकर उऩकी मैराथन पारी का सम्मान किया था।
वहीं अब 14 साल के बाद पुजारा ने सिडनी टेस्ट में 193 रन की पारी खेलकर उसी इतिहास को एक बार फिर दोहराने पर मजबूर किया और हर फैन्स ने उनके लिए खड़े होकर तालियां बजाने के लिए मजबूर कर दिया।
Brilliant batting by @cheteshwar1 #Pujara 193Runs.
Standing ovation every people #AUSvIND #AUSvIND #Pujara pic.twitter.com/ctPauyo80x — Dipenahir45 (@imdahir) January 4, 2019