Advertisement
Advertisement
Advertisement

INDvsWI: भारत के खिलाफ इकलौते टी-20 के लिए विंडीज ने चुनी खतरनाक खिलाड़ियों से भरी टीम

सेंट जोंस (एंटिगा), 5 जुलाई (CRICKETNMORE)| तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल की लगभग एक साल बाद विंडीज टीम में वापसी हुई है। उन्हें भारत के खिलाफ होने वाले एकमात्र टी-20 मैच के लिए 13 सदस्यीय टीम में चुना गया है।  टेस्ट

Advertisement
Chris Gayle back in West Indies squad for one-off T20I against India
Chris Gayle back in West Indies squad for one-off T20I against India ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 05, 2017 • 01:48 PM

सेंट जोंस (एंटिगा), 5 जुलाई (CRICKETNMORE)| तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल की लगभग एक साल बाद विंडीज टीम में वापसी हुई है। उन्हें भारत के खिलाफ होने वाले एकमात्र टी-20 मैच के लिए 13 सदस्यीय टीम में चुना गया है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 05, 2017 • 01:48 PM

टेस्ट और एकदिवसीय टीम के कप्तान जेसन होल्डर को आराम दिया गया है। गेल को सलामी बल्लेबाज लैंडल सिमंस की जगह टीम में चुना गया है। 

Trending

क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) की वेबसाइट पर मुख्य चयनकर्ता कार्टनी ब्राउन के हवाले से लिखा है, "हम क्रिस गेल का टी-20 में वापस आने पर स्वागत करते हैं। वह इस प्रारुप में सबसे शानदार बल्लेबाज हैं और उनके रहने से टीम के शीर्ष क्रम को मजबूती मिलेगी।"  PICS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका  

उन्होंने कहा, "इस टीम में युवा जोश और अनुभव का अच्छा मिश्रण है। यह संतुलित टीम है। टीम में मौजूद युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का यह अच्छा मौका है।"

गेल पिछले साल भारत की मेजबानी में खेले गए टी-20 विश्व कप में विंडीज टीम के लिए आखिरी बार खेले थे। विंडीज ने यह विश्व कप अपने नाम किया था। गेल खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में विंडीज के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनके हिस्से टी-20 में 50 मैचों में 35.32 की औसत से 1,519 रन हैं जिसमें दो शतक शामिल हैं। 

भारत और विंडीज के बीच टी-20 मैच नौ जुलाई को सबिना पार्क में खेला जाएगा। गेल ने यहां अभी तक एक भी अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैच नहीं खेला है। ये भी पढ़ें: कोहली-कुबंले विवाद के बाद बीसीसीआई ने टीम इंडिया को लेकर लिया बड़ा फैसला

टीम : कार्लोस ब्राथेवट (कप्तान), सैमुएल बद्री, रोंसफोर्ड बीटन, क्रिस गेल, इविन लुइस, जैसन मोहम्मद, सुनिल नरेन, केरन पोलार्ड, रोवमैन पावेल, मार्लन सैमुएल्स, जैरेम टेलर, चाडविक वाल्टन, केसरिक विलियम्स।

Advertisement

TAGS
Advertisement