David Warner ने Glenn Maxwell के उड़ाए तोते, BBL में ऋषभ पंत के स्टाइल में घुटने पर बैठकर जड़ा चौका; देखें VIDEO
डेविड वॉर्नर ने बीबीएल के मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल को ऋषभ पंत के अंदाज में घुटने पर बैठकर गज़ब का चौका जड़ा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
David Warner Video, BBL 2024-25: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डेविड वॉर्नर (David Warner) इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन इसका ये मतलब कतई नहीं है कि वो क्रिकेट खेलना भूल गए। ये बाएं हाथ का विस्फोटक बैटर ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग (Big Bash League) खेल रहा है जहां उन्होंने शनिवार, 28 दिसंबर को सिडनी थंडर और मेलबर्न स्टार्स के बीच खेले जा रहे मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के अंदाज में घुटने पर बैठकर गज़ब का चौका जड़ा।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, डेविड वॉर्नर ने मैदान पर उतरने के साथ ही अपने इरादे साफ कर दिये थे। वो अपनी टीम के लिए तेजी से रन बनाना चाहते थे, ऐसे में उन्होंने मेलबर्न स्ट्राइकर्स के लिए दूसरा ही ओवर करने आए ग्लेन मैक्सवेल को आढ़े हाथ लिया। यहां वॉर्नर ने पांचवीं बॉल पर मैक्सवेल की ऑफ स्टंप की बॉल को रिवर्स हीट करते हुए घुटने पर बैठकर चौके के लिए बाउंड्री के बाहर भेजा।
Trending
वॉर्नर का ऐसा बवाल अंदाज देखकर एक बार फिर ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट फैंस उनके दीवाने बन गए हैं। गौरतलब है कि इस मैच में उन्होंने 15 बॉल पर 2 चौके और एक छक्का लगाते हुए 19 रनों की छोटी पारी खेली। आखिर में बीयू वेबस्टर ने एक सनसनाती बॉल से वॉर्नर को बोल्ड करके आउट किया।
David Warner is striking hard and early at Munuka Oval! #BBL14 pic.twitter.com/Kg1NM0P2tq
— KFC Big Bash League (@BBL) December 28, 2024
ये भी जान लीजिए कि डेविड वॉर्नर बिग बैश लीग में सिडनी थंडर टीम की कप्तानी कर रहे हैं। वॉर्नर की लीडरशिप में अब तक ये टीम टूर्नामेंट में एक मैच जीती है और एक मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में अब वो मेलबर्न स्टार्स को किसी भी तरह ये मुकाबला हराकर पॉइंट्स टेबल पर अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेंगे।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
गौरतलब है कि इस मुकाबले में मेलबर्न स्टार्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी जिसके बाद वॉर्नर की टीम सिडनी थंडर ने खबर लिखे जाने तक 19 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन बना लिये हैं। अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वो मेलबर्न के सामने कितना बड़ा स्कोर खड़ा करते हैं और उसे डिफेंड कर पाते हैं या नहीं।