Advertisement
Advertisement
Advertisement

वर्ल्ड कप से पहले किया गया ऐलान, स्टीफन फ्लेमिंग की जगह डेविड हसी को बनाया गया कोच

22 मई। बिग बैश लीग (बीबीएल) की टीम मेलबर्न स्टार्स ने बुधवार को पूर्व आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड हसी को अपनी पुरुष टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया। फ्रेंचाइजी द्वारा जारी बयान के अनुसार हसी ने दो साल का करार किया है।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat May 22, 2019 • 17:04 PM
वर्ल्ड  कप से पहले किया गया ऐलान, स्टीफन फ्लेमिंग की जगह डेविड हसी को बनाया गया कोच Images
वर्ल्ड कप से पहले किया गया ऐलान, स्टीफन फ्लेमिंग की जगह डेविड हसी को बनाया गया कोच Images (Twitter)
Advertisement

हसी ने स्टार्स के लिए सात सीजन में 48 मैच खेले थे और 855 रन बनाए थे। उनका इस टीम का मुख्य कोच बनने का मतलब है कि वह क्रिकेट विक्टोरिया बोर्ड से इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने 2018 में यह पद संभाला था। 

स्टार्स के अध्यक्ष एडी मैक्गुइर ने हसी की नियुक्ति पर कहा, "डेविड बेहतरीन इंसान हैं। हमें पूरा आत्मविश्वास है कि वह टीम को एक नए दौर में ले जाएंगे।"

Trending




Cricket Scorecard

Advertisement