आईपीएल के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के विस्फोटक डेविड वार्नर सबसे सफल विदेशी बल्लेबाज है। वार्नर को जब जहां मौका मिला उन्होंने उस हिसाब से अपने टीम के लिए प्रदर्शन किया। वार्नर ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2009 में दिल्ली कैपिटल्स(दिल्ली डेयरडेविल्स) के साथ की और तब से हर साल उनके प्रदर्शन ने आसमान छुआ है।
आईपीएल के इतिहास में डेविड वॉर्नर ही एकमात्र ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने लगातार पांच आईपीएल सीजन में 500 से भी ज्यादा रन बनाए है। साल 2014 में उन्होंने 528 रन, 2015 में 562 रन, 2016 में 848 रन, 2017 में 641 रन तथा 2019 के आईपीएल में 692 रन बनाने का कारनामा किया है।
वार्नर के नाम आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार ऑरेंज कैप भी जीतने का रिकॉर्ड है। वो साल 2015(562 रन), 2017(641 रन) तथा 2019(692 रन) के आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के बाद तीनों ही साल ऑरेंज कैप के विजेता बने।
