Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL STARS- एक नजर डेविड वॉर्नर के आईपीएल रिकॉर्ड पर

आईपीएल के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के विस्फोटक डेविड वार्नर सबसे सफल विदेशी बल्लेबाज है। वार्नर को जब जहां मौका मिला उन्होंने उस हिसाब से अपने टीम के लिए प्रदर्शन किया। वार्नर ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत...

Shubham Shah
By Shubham Shah September 12, 2020 • 16:55 PM
David Warner
David Warner (David Warner)
Advertisement

आईपीएल के इतिहास में ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के विस्फोटक डेविड वार्नर सबसे सफल विदेशी बल्लेबाज है। वार्नर को जब जहां मौका मिला उन्होंने उस हिसाब से अपने टीम के लिए प्रदर्शन किया। वार्नर ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2009 में दिल्ली कैपिटल्स(दिल्ली डेयरडेविल्स) के साथ की और तब से हर साल उनके प्रदर्शन ने आसमान छुआ है।

आईपीएल के इतिहास में डेविड वॉर्नर ही एकमात्र ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने लगातार पांच आईपीएल सीजन में 500 से भी ज्यादा रन बनाए है। साल 2014 में उन्होंने 528 रन, 2015 में 562 रन, 2016 में 848 रन, 2017 में 641 रन तथा 2019 के आईपीएल में 692 रन बनाने का कारनामा किया है।

Trending


वार्नर के नाम आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार ऑरेंज कैप भी जीतने का रिकॉर्ड है। वो साल 2015(562 रन), 2017(641 रन) तथा 2019(692 रन) के आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के बाद तीनों ही साल ऑरेंज कैप के विजेता बने।

वार्नर के नाम बतौर विदशी बल्लेबाज आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। इस आईपीएल स्टार ने कुल 126 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 142.39 की स्ट्राइक रेट से कुल 4706 रन बनाएं है। इस दौरान इन्होंने 4 शानदार शतक भी लगाएं है। इसके अलावा वार्नर ने आईपीएल के इतिहास 44 अर्धशतक जमाएं है जो कि एक रिकॉर्ड है।


इस बार वार्नर सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी संभाल रहे है। टीम में उनके अलावा जॉनी बेयरस्टो केन विलियमसन, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, मोहम्मद नबी जैसे कई स्टार है। उम्मीद है कि इस बार भी वार्नर आईपीएल में अपने बल्ले से धमाल मचाएंगे और 2016 के बाद फिर से एक बार आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा करना चाहेंगे।


David Warner IPL Records

● Matches- 126
● Not Out- 17
● Runs- 4706
● Highest Score- 126
● Average- 43.17
● Strike Rate- 142.39
● Centuries(100s)- 4
● Half Centuries (50s)- 44
● Fours- 458
● Sixes- 181
● Catches- 54
● Wickets- 0


Cricket Scorecard

Advertisement