Advertisement

ENGvsPAK: इंग्लैंड ने दूसरे वनडे में पाकिस्तान को 12 रन से हराया,ये खिलाड़ी बना मैन ऑफ द मैच

साउथम्पटन, 12 मई (CRICKETNMORE)| इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने यहां खेले गए पांच वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 12 रन से जीत दर्ज की। इस अहम जीत के साथ इंग्लैंड ने सीरीज में 1-0 की

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma May 12, 2019 • 13:00 PM
Jos Buttler
Jos Buttler (Twitter)
Advertisement

यहां से कप्तान इयोन मॉर्गन और जोस बटलर ने मोर्चा संभालते हुए कोई अन्य विकेट नहीं गिरने दिया और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। मॉर्गन ने 48 गेंद पर नाबाद 71 रन बनाए और बटलर ने अपना आठवां वनडे शतक महज 50 गेंद पर बनाया। 

पाकिस्तान की आरे से शाहीन अफरीदी, हसन अली और यासिर शाह को 1-1 विकेट मिला।

Trending


लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तानी टीम को फखर जमान और इमाम उल हक ने दमदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 92 रन जोड़े। इमाम उल हक 35 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए। 

जमान ने उनके जाने के बाद बाबर आजम (51) के साथ दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की और अपना चौथा वनडे शतक भी जड़ा। उन्होंने 106 गेंदों पर 138 रन बनाए, जब वह आउट हुए तब मेहमान टीम का कुल स्कोर 227 रन था। जमान के जाने के बाद आजम भी तुरंत पवेलियन लौट गए। 

इसके बाद, आसिफ अली ने भी 51 रन बनाए और अंतिम ओवरों में कप्तान सरफराज अहमद ने 32 गेंद पर नाबाद 41 रन की पारी खेली लेकिन तमाम प्रयासों के बाद भी पाकिस्तान जीत तक नहीं पहुंच पाई। 

इंग्लैंड के लिए डेविड विली और लियाम प्लंकेट ने 2-2 विकेट झटके। 
 



Cricket Scorecard

Advertisement