Advertisement

जीत के जोश में इंग्लैंड के क्रिकेटर ग्रीम स्वान ने टीम इंडिया के इस खिलाड़ी की तुलना कुत्ते से की

16 जुलाई,(CRICKETNMORE)।  लॉर्ड्स में खेले गए वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को मेजबान इंग्लैंड के हाथों 86 रनों की हार का सामना करना पड़ा। इस मैच के दौरान भारतीय पारी के आखिरी ओवरों में इंग्लैंड की जीत

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma July 16, 2018 • 15:33 PM
Ex england cricketer graeme swann compare Yuzvendra Chahal with dog
Ex england cricketer graeme swann compare Yuzvendra Chahal with dog (Twitter)
Advertisement

भारत की पारी का 49वां ओवर चल रहा था और मैदान टीम की आखिरी जोड़ी के रूप में कुलदीप यादव और यजुवेंद्र चहल मौजूद थे। इस दौरान चबल ने लियाम प्लंकेट की गेंद पर बैकवर्ड पॉइंट पर शॉट खेला, लेकिन तालमेल की कमी होने के कारण दोनों रन नहीं ले सके। यहां तक की चहल रन आउट होते-होते रह गए।

जिसके बाद मैच में कमेंट्री करते हुए ग्रीम स्वान ने कहा कि, " चहल को देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे मानो कुत्ता फ्रिसबी को पकड़ने के लिए भाग रहा हो।”

Trending


बता दें कि फ्रिसबी का मतलब होता है एक गोल चकरी, जिससे ज्यादा लोगों ने अपने बचपन में जरूर खेला होगा।  
 



Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS