IND vs WI: भारत-वेस्टइंडीज के दूसरे टेस्ट में बना अनोखा रिकॉर्ड, 142 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
3 सितंबर,नई दिल्ली। भारत ने जमैका में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 257 रन से हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। टीम इंडिया से मिले 468 रनों के विशाल लक्ष्य के जवाब में वेस्टइंडीज की
इसके बाद टेस्ट क्रिकेट के नए नियमों के अनुसार सब्सीट्यूट के तौर पर वेस्टइंडीज टीम ने जेरमाइन ब्लैकवुड को बल्लेबाजी करने भेजा। ब्लैकवुड ने खुद को मिले मौके का फायदा उठाया और 38 रन की पारी खेली। प्लेइंग इलेवन में शामिल 11 खिलाड़ियों के अलावा सब्सीट्यूट ब्लैकवुड ने भी बल्लेबाजी की।
इंटरनेशनल क्रिकेट के 142 साल के इतिहास में इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था जब एक पारी में 12 खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी की हो।
Trending
Shannon Gabriel is the 12th player to bat for the Windies in the 2nd innings.
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) September 2, 2019
This is the first instance in any International format where more than 11 players batted in the same inning. #WIvIND