Cricket Image for ये हैं वो 4 इंडियन खिलाड़ी, जो कभी वर्ल्ड कप नहीं खेले (Image Source: Google)
हर भारतीय क्रिकेटर का सपना होता है कि वो अपने देश के लिए वर्ल्ड कप खेले लेकिन कई खिलाड़ी ऐसे भी होते हैं जिन्हें अपने देश के लिए तो खेलने का मौका मिल जाता है लेकिन वर्ल्ड कप में खेलना उनके लिए सपना ही रह जाता है। आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम उन 4 खिलाड़ियों की बात करेंगे जो कभी भी भारत के लिए वर्ल्ड कप में मैच नहीं खेल पाए।
1. इशांत शर्मा
भारत के लिए 100 से ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले इशांत शर्मा ने जब भारत के लिए अपने करियर की शुरुआत की थी तो उन्हें वनडे क्रिकेट का भविष्य माना जा रहा था लेकिन वनडे क्रिकेट में उनकी रन लुटाने की आदत और अलग-अलग समय पर चोटों के चलते इशांत शर्मा को कभी भी वर्ल्ड कप खेलने का मौका नहीं मिला। हालांकि, 2015 वर्ल्ड कप में उनकी सेलेक्शन पक्की मानी जा रही थी लेकिन अंतिम समय पर उन्हें चोट लग गई और उनका पत्ता कट गया।