पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में सैम अयूब (Saim Ayub) के शतक की मदद से पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 309 रन का स्कोर बनाया। साउथ अफ्रीका के लिए DLS लक्ष्य 47 ओवर में 308 रन होगा! पाकिस्तान इस सीरीज पर पहले ही 2-0 से अपना कब्ज़ा जमा चुका हैं। तीसरा मैच बारिश के कारण 47-47 ओवर का हो गया है।
सैम अयूब ने पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 94 गेंद में 13 चौको और 2 छक्कों की मदद से 101 रन की शतकीय पारी खेली। ये इस सीरीज में उनका दूसरा शतक है। कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 52 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। सैम और रिजवान ने तीसरे विकेट के लिए 93(75) रन जोड़े।
बाबर आजम ने 71 गेंद में 7 चौको की मदद से 52 रन की अर्धशतकीय पारी। खेली। सैम और बाबर ने दूसरे विकेट के लिए 114(133) रन की शतकीय साझेदारी निभाई। साउथ अफ्रीका की तरफ से कागिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। 2-2 विकेट मार्को यानसेन और ब्योर्न फोर्टुइन ने झटका। एक विकेट डेब्यूटेंट कॉर्बिन बॉश ने हासिल किया।