SA vs WI: 17.3 ओवर में 225 रन बनाकर साउथ अफ्रीका ने दूसरे T20I में वेस्टइंडीज को रौंदा,डी कॉक-रिकल् (Image Source: AFP)
South Africa vs West Indies 2nd T20I Highlights: क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) औऱ रयान रिकल्टन (Ryan Rickelton) की तूफानी पारियों के दम पर साउथ अफ्रीका ने गुरुवार (29 जनवरी) को सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराकर तीन मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद वेस्टइंडीज को 7 रन के कुल स्कोर पर कप्तान शाई होप के रूप में पहला झटका लगा। फिर शिमरोन हेटमायर औऱ ब्रेंडन किंग ने पारी को संभाला औऱ दूसरे विकेट के लिए 62 गेंदों में 126 रन की साझेदारी की।
हेटमायर ने 42 गेंदों में 75 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 3 छक्के जड़े। वहीं किंग अर्धशतक जड़ने से चूक गए औऱ 30 गेंदों में 49 रन की पारी खेली।