UAE vs IRE: आयरलैड ने पहले T20I में यूएई को 57 रन से रौंदा, डेलनी और हम्फ्रीज ने गेंद से मचाया धमाल (Image Source: AFP)
UAE vs IRE 1st T20I Highlights: गैरेथ डेलनी (Gareth Delany) और मैथ्यू हम्फ्रीज (Matthew Humphreys) की शानदार गेंदबाजी के दम पर आयरलैंड ने गुरुवार (29 जनवरी) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 57 रन से हराकर दो मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। जिसमें रोज अडायर ने 39 रन, लॉरकन टकर ने 38 रन, बेंजामिन कैलिट्ज़ ने नाबाद 26 रन, कर्टिस कैम्फर ने 25 रन का योगदान दिया।
यूएई के लिए जुनैद सिद्दकी और हैदर अली ने 2-2 विकेट, वहीं मुहम्मद अरफान ने 1 विकेट लिया।