Advertisement

12 चौके और 8 छक्के,ग्लेन मैक्सवेल ने तूफानी शतक से तोड़ा रोहित-कोहली का World Record, 20 गेंदों में ठोके 96 रन

Australia vs West indies 2nd T20I: ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने रविवार (11 फरवरी) को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में तूफानी शतक जड़कर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी।...

Advertisement
12 चौके और 8 छक्के,ग्लेन मैक्सवेल ने तूफानी शतक से तोड़ा रोहित-कोहली का World Record, 20 गेंदों में
12 चौके और 8 छक्के,ग्लेन मैक्सवेल ने तूफानी शतक से तोड़ा रोहित-कोहली का World Record, 20 गेंदों में (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 11, 2024 • 04:12 PM

रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 11, 2024 • 04:12 PM

मैक्सवेल टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। इस फॉर्मेट में अपना पांचवां शतक जड़कर उन्होंने रोहित शर्मा की बराबरी की। हालांकि सबसे तेज पांच शतक जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड उन्होंने अपने नाम कर लिया। मैक्सवेल ने इसके लिए 94 पारियां खेली, जबकि रोहित ने 143 पारियों में यह कारनामा किया था। 

Trending

सबसे ज्यादा नाबाद शतक

टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा नाबाद शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी मैक्सवेल ने अपने नाम कर लिया है। अपने सभी पांच शतकों में मैक्सवेल नाबाद पवेलियन लौटे हैं। 

सूर्यकुमार यादव को छोड़ा पीछे

बतौर मिडल ऑर्डर बल्लेबाज इस फॉर्मेट में सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में मैक्सवेल पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। इससे पहले सूर्यकुमार यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ 117 रन बनाए थे। 

विराट कोहली से निकले आगे

मैक्सवेल टी-20 इंटनरेशनल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सूर्यकुमार यादव, जोस बटलर और पॉल स्टर्लिंग के साथ संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर आ गए हैं। मैक्सवेल ने इयोन मोर्गन और विराट कोहली को पीछे छोड़ा, जिनके नाम क्रमश: 120 और 117 छक्के दर्ज हैं। 

Also Read: Live Score

मैक्सवेल की शतकीय पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 241 रन का विशाल स्कोर बनाया। जो एडिलेड ओवल में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है।

Advertisement


Advertisement