Advertisement

CPL 2019: गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने दर्ज की लगातार 7 मैचों में 7वीं जीत, ये खिलाड़ी बना मैन ऑफ द मैच

26 सितंबर,नई दिल्ली। ब्रैंडन किंग के धमाकेदार अर्धशतक के दम पर गुयान अमेजन वॉरियर्स ने सैंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2019 के 22वें मुकाबले में सैंट लूसिया...

Advertisement
Guyana Amazon Warriors
Guyana Amazon Warriors (CPL Via Getty Images)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 26, 2019 • 09:25 AM

सीपीएल 2019 में खेले गए सात मैचों में ये गुयाना अमेजन वॉरियर्स की यह लगातार सातवीं जीत है। वह पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर बनी हुई है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 26, 2019 • 09:25 AM

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी सैंट लूसिया जॉक्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए। जिसमें कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने सर्वाधिक 65 रन की पारी खेली। 3जॉक्स के 161 रनों के जवाब में वॉरियर्स ने 18.2 ओवरों में सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाकर मैच जीत लिया। 37 गेंदों में खेली गई इस पारी के दौरान ग्रैंडहोम ने 3 चौके औऱ 5 छक्के जड़े। इसके अलावा कॉलिन इनग्राम 25 रन के साथ दूसरे बेस्ट स्कोरर रहे।

Trending

गुयाना के लिए बेन लॉफलिन ने 3, इमरान ताहिर ने 2 और रोमिरियो शेफर्ड ने 1 विकेट अपने खाते में डाला।

इसके जवाब में गुयाना की टीम ने ब्रैंडन किंग की पारी की बदौलत 10 गेंद बाकी रहते ही जीत हासिल कर ली। किंग ने 59 गेंदों में 2 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 81 रन बनाए। उनके अलावा चंद्रपॉल हेमराज ने 33 रन और कप्तान शोएब मलिक ने नाबाद 30 रन बनाए।

किंग को विजयी अर्धशतक के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

Advertisement


Advertisement