Advertisement

IPL 2024: मुंबई इंडियंस की जीत के बाद हार्दिक पांड्या को लगा झटका, इस कारण लगा 12 लाख रुपये जुर्माना

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पर गुरुवार (18 अप्रैल) को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ मुल्लांपुर में खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगा...

Advertisement
IPL 2024: मुंबई इंडियंस की जीत के बाद हार्दिक पांड्या को लगा झटका, इस कारण लगा 12 लाख रुपये जुर्माना
IPL 2024: मुंबई इंडियंस की जीत के बाद हार्दिक पांड्या को लगा झटका, इस कारण लगा 12 लाख रुपये जुर्माना (Image Source: BCCI)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 19, 2024 • 08:58 AM

बीसीसीआई ने प्रैस रिलीज जारी कर रहा, “ आईपीएल की न्यूनतम ओवर रेट से संबंधित आचार संहिता के तहत यह उनकी टीम का सीजन का पहला अपराध था, इसलिए पांड्या पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।"

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 19, 2024 • 08:58 AM

स्लो ओवर रेट का नुकसान मुंबई की टीम को मैदान पर भी हुआ। टीम आखिरी दो ओवर में 30 गज के सर्कल से बाहर पांच की बजाए चार फील्डर ही रख पाई। 

Trending

गौरतलब है कि मुंबई की टीम ने इस मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ 9 रन से रोमांचक जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद मुंबई ने सूर्यकुमार यादव (78), रोहित शर्मा (36) और तिलक वर्मा (नाबाद 34) की पारियों के दम पर 7 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए।  

इसके जवाब में पंजाब खराब शुरूआत के बाद भी 19.1 ओवर में 183 रन के स्कोर तक पहुंची। जिसमें आशुतोष शर्मा  (61 रन) औऱ शशांक सिंह ( 41 रन) की तूफानी पारियां खेली।  

Also Read: Live Score

मुंबई की जीत के हीरो रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, जिन्होंने अपने कोटे के चार ओवर में 21 रन देकर सैम कुरेन, राइली रुसो और शशांक सिंह को अपना शिकार बनाया। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। बुमराह के 7 मैच में 13 विकेट हो गए और पर्पल कैप पर फिलहाल उनका कब्जा है।
 

Advertisement


Advertisement