Advertisement

एशिया कप क्वालिफायर: अफगानिस्तान ने हॉंग-कॉंग को 66 रन से रौंदा

ढाका, 22 फरवरी। मोहम्मद नबी (4/17) की कहर बरपाती गेंदबाजी और नजीबुल्लाह जारदान के अर्धशतक के बदौलत एशिया कप क्वालिफायर के पांचवें मुकाबले में अफगानिस्तान ने हॉंग-कॉंग को 66 रन से हरा दिया।  वैन्यू: शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका टॉस:

Advertisement
अफगानिस्तान बनाम हॉंग-कॉंग
अफगानिस्तान बनाम हॉंग-कॉंग ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 22, 2016 • 02:53 PM

ढाका, 22 फरवरी। मोहम्मद नबी (4/17) की कहर बरपाती गेंदबाजी और नजीबुल्लाह जारदान के अर्धशतक के बदौलत एशिया कप क्वालिफायर के पांचवें मुकाबले में अफगानिस्तान ने हॉंग-कॉंग को 66 रन से हरा दिया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 22, 2016 • 02:53 PM

वैन्यू: शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका

Trending

टॉस: हॉंग-कॉंग ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। 


देखें मैच का पूरा स्कोरकार्ड


अफगानिस्तान की पारी: टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने निर्धारित 20 ओवरों मंर सात विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। नजीबुल्लाह जारदान ने तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 60 रन की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान असगर स्तानिक्जाई ने भी 49 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया। हॉंग-कॉंग के लिए एजाज खान ने तीन और तनवीर अफजल, मार्क चैपमेन और तनवीर अहमद ने एक-एक विकेट हासिल किया।

हॉंग-कॉंग की पारी: विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी हॉंग-कॉंग की टीम केवल 17.1 ओवर में कुल 112 रन पर सिमट गई। हॉंग-कॉंग के लिए केवल अंशुमान रथ (41 रन) और किंचित शाह (29 रन) की सलामी जोड़ी ही कुछ देर मैदान पर टिक सकी। टीम के 8 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद नबी ने 17 रन देकर चार विकेट, दौलत जादरान और राशिद खान ने दो-दो और शापूर जादरान ने एक विकेट लिया। 

मैन ऑफ द मैच: मोहम्मद नबी

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

हांगकांग: अंशुमान रथ, किंचित शाह, बाबर हयात, मार्क चैपमैन, निजाकत खान,  तनवीर अफजल (कप्तान), एजाज खान, क्रिस्टोफर कार्टर (डब्ल्यू), तनवीर अहमद, नदीम अहमद, आदिल महमूद

अफगानिस्तान: मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), नूर अली जादरान, असगर स्तानीकिजई (कप्तान), करीम सादिक, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, समीउल्लाह शेनवारी, राशिद खान, नायब गुलाबदिन, दौलत जादरान, शापूर जादरान

 

Advertisement

TAGS
Advertisement