इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सीजन में प्लेऑफ की रेस में काफी करीबी मुकाबला देखा जा रहा है। सिर्फ मुंबई इंडियंस ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर पाई है। लीग का आखिरी राउंड खेला जाना है और तीन जगहों के लिए छह टीमों में जंग जारी है। मुंबई जगह पक्की कर चुकी है और पहले स्थान पर है। वहां से उसे कोई नहीं हटा सकता। चेन्नई सुपर किंग्स काफी पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है।
रविवार से शुरू होने वाले आखिरी राउंड से पहले रायल चैलेंजर्स बेंगलोर दूसरे और दिल्ली कैपिटल्स तीसरे स्थान पर है। सनराइजर्स हैदराबाद, किंग्स इलेवन पंजाब, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स, इन सभी के 12-12 अंक हैं। नेट रन रेट के आधार पर यह टीमें अलग-अलग बैठी हैं।
इस बात की पूरी संभावना है कि लीग चरण के आखिरी 56वें मैच के बाद नेट रन रेट के आधार पर प्लेऑफ की जगहें तय हों।