KXIP and CSK (KXIP and CSK)
चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में रविवार को यहां शेख जाएद स्टेडियम में अपने आखिरी लीग मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पंजाब को प्लेऑफ में जाने के लिए चेन्नई से सावधान रहना होगा। पंजाब के पास जीत ही एक विकल्प है, लेकिन उसे साथ ही कोशिश बेहतर नेट रन रेट के साथ जीतने की करनी होगी तभी उसकी प्लेऑफ की दावेदारी मजबूत होगी।
इस समय पंजाब 13 मैचों में से छह जीत और सात हार के साथ 12 अंक लेकर चौथे स्थान पर है। इस सीजन में दोनों टीमें जब पहली बार एक-दूसरे से भिड़ी थी तो चेन्नई ने पंजाब को 10 विकेट से हराया था।
इस मैदान पर चेन्नई ने चार मैचों में दो जीते और दो हारे हैं जबकि पंजाब ने भी चार में दो जीते हैं और दो हारे हैं।