टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में नेट रन रेट की अहम भूमिका दिख रही है और ये हमेशा से ही बड़े टूर्नामेंट में महत्वपूर्ण रहा है। भारतीय टीम भी मौजूदा टूर्नामेंट में नेट रनरेट के फेर में फंसी हुई है। हम में से कई क्रिकेट फैंस नेट रनरेट के बापे में ज्यादा नहीं जानते हैं लेकिन उनके अंदर इसके बारे में ज्यादा जानने की वो जिज्ञासा है।
इससे पहले आईपीएल में भी नेट रनरेट की अहम भूमिका रही थी और अब मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में भी ये चर्चा का विषय बन गया है। दक्षिण अफ्रीकी टीम भी नेट रनरेट के कारण ही टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई। तो अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि ये नेट रनरेट है क्या और इसे कैसे कैलकुलेट किया जाता है, तो हम आपकी इस दुविधा को दूर करते हैं और बताते हैं कि आखिरकार ये नेट रनरेट नाम की बला है क्या।
नेट रनरेट को कैलकुलेट करने का ज़रूरी फार्मूला