Captain Ruturaj Gaikwad Smashed 148* Runs From Just 74 Balls In Vijay Hazare Trophy (Image Source: Twitter)
महाराष्ट्र के कप्तान और स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने सोमवार (23 दिसंबर) को सर्विसेज के खिलाफ मुंबई के शरद पवार क्रिकेट अकेडमी बीकेसी में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया।
गायकवाड़ ने तूफानी शतक जड़ा और 74 गेंदों में 200 की स्ट्राईक रेट से नाबाद 148 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 16 चौके और 11 छक्के जड़े। अपनी पारी में 130 रन उन्होंने सिर्फ चौकों-छक्कों की मदद से बनाए। इस दौरान उन्होंने 57 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।
गायकवाड़ की पारी की बदौलत महाराष्ट्र ने लक्ष्य का पीछा करते हुए आसान जीत हासिल की।