Advertisement

16 चौके, 11 छक्के- ऋतुराज गायकवाड़ ने तूफानी पारी में चौकों-छक्कों से ठोके 130 रन, टीम को 20.2 ओवर में जिताया

महाराष्ट्र के कप्तान और स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने सोमवार (23 दिसंबर) को सर्विसेज के खिलाफ मुंबई के शरद पवार क्रिकेट अकेडमी बीकेसी में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले में अपनी तूफानी...

Advertisement
Captain Ruturaj Gaikwad Smashed 148* Runs From Just 74 Balls In Vijay Hazare Trophy
Captain Ruturaj Gaikwad Smashed 148* Runs From Just 74 Balls In Vijay Hazare Trophy (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 23, 2024 • 04:23 PM

महाराष्ट्र के कप्तान और स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने सोमवार (23 दिसंबर) को सर्विसेज के खिलाफ मुंबई के शरद पवार क्रिकेट अकेडमी बीकेसी में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 23, 2024 • 04:23 PM

गायकवाड़ ने तूफानी शतक जड़ा और 74 गेंदों में 200 की स्ट्राईक रेट से नाबाद 148 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 16 चौके और 11 छक्के जड़े। अपनी पारी में 130 रन उन्होंने सिर्फ चौकों-छक्कों की मदद से बनाए। इस दौरान उन्होंने 57 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। 

Trending

गायकवाड़ की पारी की बदौलत महाराष्ट्र ने लक्ष्य का पीछा करते हुए आसान जीत हासिल की। 

गायकवाड़ की पारी के दम पर 20.2 ओवर में 1 विकेट गवाकर 205 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। उनके अलावा ओम भोसले ने 20 गेंदों में 24 रन और सिद्धेश वीर ने 28 गेंदों में नाबाद 22 रन की पारी खेली। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद सर्विसेज की टीम 48 ओवर  में 204 रन पर ऑलआउट हो गई थी। जिसमे कप्तान मोहित अवस्थी ने 64 गेंदों में  61 रन की पारी खेली थी।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

हाल ही में हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गायकवाड़ ज्यादा खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। 5 पारियों मे उनके बल्ले से सिर्फ 123 रन बनाए थे, जिसमें 97 रन उनका टॉप स्कोर था। 

Advertisement

Advertisement