IND vs ENG: इशांत शर्मा को 100वां टेस्ट मैच पूरा करने पर राष्ट्रपति कोविंद ने किया 'सम्मानित', भेंट में मिली स्पेशल कैप और स्मृति चिन्ह
अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा कपिल देव के बाद 100 टेस्ट मैच खेलने वाले दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 100वां टेस्ट मैच पूरा करने इशांत को स्पेशल कैप और स्मृति चिन्ह भेंट किया।...
इशांत का भारतीय टीम के साथ यह दूसरा पिंक बॉल टेस्ट है। पहले पिंक बॉल टेस्ट में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पांच विकेट लिए थे।
उन्होंने कहा, जब हमने बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला पिंक बॉल टेस्ट खेला था, तो उस समय लाल गेंद की तरह ही पिंक बॉल भी स्विंग हो रही थी। हालांकि यह बताना मुश्किल है कि गेंद कितनी स्विंग होगी। विकट देखने के बाद ही आपको पता चलेगा कि इस विकेट पर कौन सी लेंथ सही रहेगी।
तेज गेंदबाज ने ओस फैक्टर को लेकर कहा, मुझे लगता है कि अंतिम सत्र में ओस बहुत बड़ी भूमिका निभाएगा। उस समय तेज गेंदबाज लय में आएंगे और फिर यह देखना पड़ेगा कि कौन सी लेंथ सही रहती है।
उन्होंने दुनिया के इस सबसे बड़े स्टेडियम के बारे में कहा, यह काफी बड़ा और अच्छा स्टेडियम है। देखकर गर्व महसूस हो रहा है कि आप एक बड़े स्टेडियम में खेल रहे हैं। यहां का वातावरण भी काफी अच्छा है।
इससे पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी ईशांत के 100 टेस्ट मैच खेलने पर उनकी सराहना की।
कोहली ने कहा, "तेज गेंदबाज के लिए 100 टेस्ट खेलना बड़ी उपलब्धि है, विशेषकर हमारे वातावरण में। हालात काफी कठिन होते हैं लेकिन ईशांत ने कड़ी मेहनत की। ईशांत मेहनती हैं और उन्हें अपनी क्षमताओं के बारे में पता है कि वह क्या कर सकते हैं।"
Trending