Advertisement

संजू सैमसन ने खेली तूफानी पारी, इंडिया-ए ने 36 रनों से जीता पांचवां वनडे, 4-1 से सीरीज पर कब्जा

तिरुवनंतपुरम, 6 सितम्बर | इंडिया-ए ने यहां ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में शानदार प्रदर्शन करते हुए शुक्रवार को पांचवें अनाधिकारिक वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका-ए को 36 रनों से शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही मेजबान टीम ने...

Advertisement
Sanju Samson
Sanju Samson (Google Search)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 06, 2019 • 11:55 PM

स्थानीय खिलाड़ी विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन को 48 गेंदों में 91 रनों की दमदार पारी खेलने के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। उन्होंने अपनी पारी में सात छक्के और छह चौके जड़े।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 06, 2019 • 11:55 PM

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया-ए की शुरुआत खराब रही और दो के स्कोर पर टीम ने प्रशांत चोपड़ा (2) के रूप में अपना पहला विकेट खोया।

Trending

इसके बाद, अनुभवी शिखर धवन और सैमसन के बीच में 135 रनों की बड़ी साझेदारी हुई। धवन 51 के निजी स्कोर पर आउट हुए। सैमसन भी ज्यादा देर तक नहीं टिके, मेजबान टीम ने उनका विकेट 160 के कुल योग पर खोया।

अंत में कप्तान श्रेयस अय्यर (36) ने शुभमन गिल (10 नाबाद) के साथ मिलकर इंडिया-ए की पारी को 200 के पार पहुंचाया।

मेहमान टीम के लिए बेउरान हैंड्रिक्स और जॉर्ज लिंडे ने दो-दो विकट चटकाए।

जवाब में दक्षिण अफ्रीका-ए की शुरुआत भी खराब रही। मेहमान टीम ने 26 के कुल योग पर ही दो विकेट खो दिए। हालांकि, रीजा हैंड्रिक्स एक छोर पर टिके रहे। हैंड्रिक्स ने 59 रनों का योगदान दिया, उनके अलावा काइल वेरेन ने 44 रन बनाए। इन दोनों के अलावा कोई और बल्लेबाज मेजबान टीम की गेंदबाजी के आगे टिक नहीं पाया।

इंडिया-ए की ओर से शार्दुल ठाकुर ने तीन, वॉशिंगटन सुंदर ने दो और अन्य चार गेंदबाजों ने एक-एक विकेट लिया।

Advertisement


Advertisement