Advertisement
Advertisement
Advertisement

टी-20 वर्ल्ड कप: जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगा भारत

नागपुर, 14 मार्च| भारतीय क्रिकेट टीम मंगलवार को विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने टी-20 वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करने उतरेगी। शानदार फॉर्म में चल रही भारतीय टीम की कोशिश वर्ल्ड कप की शुरुआत जीत के

Advertisement
India vs New Zealand World T20 Match Preview
India vs New Zealand World T20 Match Preview ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 14, 2016 • 09:31 PM

नागपुर, 14 मार्च| भारतीय क्रिकेट टीम मंगलवार को विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने टी-20 वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करने उतरेगी। शानदार फॉर्म में चल रही भारतीय टीम की कोशिश वर्ल्ड कप की शुरुआत जीत के साथ करने की होगी। वहीं, न्यूजीलैंड भी वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में जीत दर्ज करना चाहेगा। हालांकि भारत की शानदार फॉर्म से परिचित कीवी टीम जानती है कि ऐसा करना उसके लिए आसान नहीं होगा, लेकिन एक सच्चाई यह भी है कि टी-20 के प्लेटफार्म पर सभी टीमें बराबरी पर खड़ी होती हैं और कीवी टीम इससे इतर नहीं है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 14, 2016 • 09:31 PM

भारतीय टीम ने हाल ही में आस्ट्रेलिया को उसके घर में टी-20 श्रृंखला में मात दी थी। उसके बाद अपने घर में श्रीलंका को हराया था। टीम ने पहली बार टी-20 फारमेट में खेले गए एशिया कप में भी शानदार जीत हासिल की थी। भारत ने बीते 11 में से 10 टी-20 मैच जीतकर अपनी शानदार तैयारी का डंका बजाया है।

Trending

वर्ल्ड कप के दो अभ्यास मैचों में से एक में भारतीय टीम को जीत मिली थी। जिसमें उसने वेस्टइंडीज को 45 रनों से मात दी थी। दूसरे अभ्यास मैच में हालांकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार रनों से हार झेलनी पड़ी थी। लेकिन भारतीय टीम के लिए यह मैच अपनी तैयारी को परखने के लिहाज से काफी अहम साबित हुआ। 

दूसरी ओर, न्यूजीलैंड ने अपने पहले अभ्यास मैच में श्रीलंका को 74 रनों से मात दी थी लेकिन दूसरे मैच में उसे इंग्लैड के हाथों छह विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। 

2007 में शुरू हुए टी-20 वर्ल्ड कप की विजेता भारतीय टीम को बेशक अपने घर में खेलने का फायदा मिलेगा। वहीं, कीवी टीम के लिए भारतीय हालात से सामंजस्य बिठाने की चुनौती होगी। टीम अपने स्टार बल्लेबाज और कप्तान ब्रेंडन मैक्लम के संन्यास के बाद पहली बार किसी बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है। उनकी कमी टीम को जरूर महसूस होगी। 

भारतीय टीम इस समय हर विभाग में मजबूत दिख रही है। रोहित शर्मा पिछले कुछ महीनों से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वह अपने दिन किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर सकते हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ अभ्यास मैच में शिखर धवन के बल्ले से भी रन बरसे थे जिससे कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने राहत की सांस ली होगी। 

विराट कोहली हर संकट की घड़ी में टीम को बाहर निकाल के लाए हैं। उनका फॉर्म में होना दूसरी टीमों के लिए चिंता का विषय है। वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप में और दोनों अभ्यास मैचों में युवराज सिंह ने अपने पुराने अंदाज का परिचय देकर टीम को मजबूती दी है। 

धोनी भी अंतिम ओवरों में रन जुटाने में कामयाब रहे हैं। हार्दिक पंड््या के आने से टीम को बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में स्थिरता प्राप्त हुई है। वह एशिया कप में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी रहे थे। बल्ले से उन्होंने टीम को कभी भी निराश नहीं किया। 

एक समय टीम की सबसे बड़ी समस्या रही गेंदबाजी में अनुभवी आशीष नेहरा और रविचन्द्रन अश्विन ने टीम को इस समस्या से छुटकारा दिलाया है। युवा जसप्रीत बुमराह ने टीम की अंतिम ओवरों की समस्या भी खत्म कर दी है। टीम गेंदबाजी में पहले से ज्यादा मजबूत है। मोहम्मद समी के आने से धोनी के पास गेंदबाजी में विकल्प बढ़ गए हैं। 

न्यूजीलैंड की कमान केन विलियमसन के हाथों में है। विलियमसन के कंधों पर कप्तानी के साथ-साथ टीम की बल्लेबाजी का भार भी होगा। इसमें मार्टिन गुपटिल और रॉस टेलर उनकी जिम्मेदारी साझा करेंगे। गेंदबाजी में टिम साउदी के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी।

विलियमसन के लिए चिंता का विषय भारतीय हालात के हिसाब की गेंदबाजी करने की समस्या हो सकती है। भारत में स्पिन और धीमी गति के गेंदबाजों को सफलता मिलने की ज्यादा संभवाना है। ऐसे में ऑफ स्पिनर नाथन मैक्लम से विलियमसन को बहुत ज्यादा उम्मीदें होंगी। 

भारत 2007 में जीतने के बाद दोबारा खिताब नहीं जीत पाया है। उसे 2014 में पिछले वर्ल्ड कप के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। यह दूसरा मौका था जब भारत सेमीफाइनल में पहुंचा था। 

वहीं, न्यजीलैंड महज एक बार ही टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफानल में पहुंचा है। 2007 में वह इकलौती बार सेमीफाइनल में पहुंचा था जहां पाकिस्तान ने उसे शिकस्त दी थी। 

टीमें इस प्रकार है : 

भारत : महेन्द्र सिंह धोनी (कप्तान), विराट कोहली, शिखर धवन, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, युवराज सिंह, अजिंक्य रहाणे, रविन्द्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, रविचन्द्रन अश्विन, आशीष नेहरा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद समी, पवन नेगी, हरभजन सिंह। 

न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गुपटिल, रोस टेलर, ग्रांट इलियट, मिशेल मैक्लेघन, नाथन मैक्लम, कोरी एंडरसन, ट्रेंट बाउल्ट, एडम मिलने, कोलिन मुनरो, हेनरी निकोलस, लूक रौंची, मिशेल सैंटनर, इश सोढ़ी, टिम साउदी।

Advertisement

TAGS
Advertisement