नागपुर, 14 मार्च| भारतीय क्रिकेट टीम मंगलवार को विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने टी-20 वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करने उतरेगी। शानदार फॉर्म में चल रही भारतीय टीम की कोशिश वर्ल्ड कप की शुरुआत जीत के साथ करने की होगी। वहीं, न्यूजीलैंड भी वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में जीत दर्ज करना चाहेगा। हालांकि भारत की शानदार फॉर्म से परिचित कीवी टीम जानती है कि ऐसा करना उसके लिए आसान नहीं होगा, लेकिन एक सच्चाई यह भी है कि टी-20 के प्लेटफार्म पर सभी टीमें बराबरी पर खड़ी होती हैं और कीवी टीम इससे इतर नहीं है।
भारतीय टीम ने हाल ही में आस्ट्रेलिया को उसके घर में टी-20 श्रृंखला में मात दी थी। उसके बाद अपने घर में श्रीलंका को हराया था। टीम ने पहली बार टी-20 फारमेट में खेले गए एशिया कप में भी शानदार जीत हासिल की थी। भारत ने बीते 11 में से 10 टी-20 मैच जीतकर अपनी शानदार तैयारी का डंका बजाया है।
वर्ल्ड कप के दो अभ्यास मैचों में से एक में भारतीय टीम को जीत मिली थी। जिसमें उसने वेस्टइंडीज को 45 रनों से मात दी थी। दूसरे अभ्यास मैच में हालांकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ चार रनों से हार झेलनी पड़ी थी। लेकिन भारतीय टीम के लिए यह मैच अपनी तैयारी को परखने के लिहाज से काफी अहम साबित हुआ।