Advertisement
Advertisement
Advertisement

वर्ल्ड कप के लिए भारत रवाना हुए लसिथ मलिंगा

कोलम्बो, 14 मार्च | श्रीलंका क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम से जुड़ने हेतु भारत रवाना हो गए हैं। मलिंगा के हालांकि 17 मार्च को अफगानिस्तान के साथ होने वाले ग्रुप मुकाबले

Advertisement
वर्ल्ड कप के लिए भारत रवाना हुए लसिथ मलिंगा
वर्ल्ड कप के लिए भारत रवाना हुए लसिथ मलिंगा ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 14, 2016 • 05:46 PM

कोलम्बो, 14 मार्च | श्रीलंका क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम से जुड़ने हेतु भारत रवाना हो गए हैं। मलिंगा के हालांकि 17 मार्च को अफगानिस्तान के साथ होने वाले ग्रुप मुकाबले में खेलने पर संदेह है। श्रीलंकाई टीम लगभग एक सप्ताह पहले ही भारत पहुंच गई थी लेकिन मलिंगा चोटिल घुटने के इलाज के लिए स्वदेश में ही रुक गए थे। वह टीम से जुड़ने के लिए कोलकाता पहुंचेंगे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 14, 2016 • 05:46 PM

मलिंगा हालांकि दिसम्बर से ही इस चोट से उबरने का प्रयास कर रहे हैं। इसके कारण वह न्यूजीलैंड के साथ हुई सीरीज के दो मैचों में नहीं खेल सके थे और फिर एशिया कप में कप्तान के तौर पर खेले।

Trending

यूएई के साथ हुए मैच के बाद ही हालांकि मलिंगा एक बार फिर टीम से बाहर हो गए। 2015 में श्रीलंका ने कुल 13 टी-20 मैच खेले हैं लेकिन मलिंगा सिर्फ पांच मैच खेल सके हैं।

मलिंगा ने टी-20 वर्ल्ड कप के बाद संन्यास का ऐलान किया है। वह टी-20 वर्ल्ड कप के सबसे सफल गेंदबाज हैं। वह 31 मैचों में 38 विकेट ले चुके हैं। टी-20 मैचो में मलिंगा के नाम 299 विकेट हैं।

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement