श्रीलंका के खिलाफ T- 20 सीरीज से पहले जान लिजिए, कौन जीतेगा टी- 20 सीरीज: खुलासा
20 दिसंबर, कटक (CRICKETNMORE)। भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी- 20 मैच कटक पर खेला जाएगा। दोनों टीमें टी- 20 सीरीज में अच्छा परफॉर्मेंस करने के लिए बेताब है खासकर श्रीलंकन की टीम किसी भी तरह टी- 20 सीरीज
भारत और श्रीलंका के बीच अबतक 11 टी- 20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं जिसमें भारत ने 7 मैच जीते हैं तो वहीं 4 मैच श्रीलंका की टीम जीतने में सफल रही है।
भारत की टीम का श्रीलंका के खिलाफ सर्वोच्च टीम स्कोर 211 रन है जो भारत ने साल 2009 में मोहाली के मैदान पर बनाया था। इसके अलावा न्यूतम टीम स्कोर भारत का श्रीलंका के खिलाफ टी- 20 मैच में 101 रन है जो भारत की टीम ने साल 2016 में पुणे के मैदान पर बनाया था।
Trending
PHOTOS कमाल की खूबसूरत है ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटरों की वाइफ, जरूर देखें
श्रीलंका की टीम का सर्वोच्च स्कोर भारत के खिलाफ टी- 20 में 215 रन है जो श्रीलंका की टीम ने 9 दिसंबर 2009 नागपुर के मैदान पर बनाए थे।
PHOTOS कमाल की खूबसूरत है ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटरों की वाइफ, जरूर देखें
आपको बता दें कि श्रीलंका की टीम ने भारत की धरती पर अबतक 5 टी- 20 मैच खेले हैं जिसमें भारत की टीम को 3 में जीत और 2 टी- 20 मैचों मे ंहार का सामना करना पड़ा है।
आपको बता दें कि कटक टी- 20 मैच श्रीलंका की टीम का 100वां टी- 20 मैच होगा। श्रीलंका से ज्यादा टी- 20 इंटरनेशनल मैच पाकिस्तान (120), साउथ अफ्रीका (100) और न्यूजीलैंड की टीम ने (100)टी- 20 मैच खेले हैं।