IPL 2024: इस खिलाड़ी ने विराट कोहली से छिनी ऑरेंज कैप,पंजाब किंग्स ने किया पॉइंट्स टेबल में उलटफेर
IPL 2024 Points Table: पंजाब किंग्स (PBKS) ने बुधवार (1 मई) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने
पंजाब ने गुजरात को पछाड़ा
शानदार जीत के साथ पंजाब पॉइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस को पछाड़कर सातवें नंबर पर आ गई है। पंजाब की दस मैच में चौथी जीत है औऱ टीम का नेट रनरेट सुधरकर -0.062 हो गया है। इस जीत के बाद टीम अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है।
Trending
वहीं चेन्नई को दस मैच में पांचवीं हार मिली है। हालांकि इस हार के बाद भी चेन्नई पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर ही बनी हुई है। चेन्नई का नेट रनरेट +0.627 हो गया है।
Punjab Kings Stay Alive In The IPL 2024 With A Win Over CSK! #IPL2024 #CSK #CSKvPBKS #Cricket pic.twitter.com/wLgHInyeXh
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) May 1, 2024
ऑरेंज और पर्पल कैप किसके पास
विराट कोहली को पीछे छोड़ चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने ऑरेंज कैप हासिल कर ली है। गायकवाड़ के 10 मैच में 63.63 की औसत से 509 रन हो गए हैं, जिसमें उन्होंने 1 शतक और 4 अर्धशतक जड़े हैं। वहीं कोहली ने 10 मैच में 500 रन बनाए हैं।
Also Read: Live Score
पर्पल कैप पर मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह का कब्जा है। उन्होंने 10 मैच में 14 विकेट अपने खाते में डाले हैं। उनके अलावा चेन्नई के मुस्तफिजुर रहमान और पंजाब के हर्षल पटेल ने भी 14-14 विकेट लिए हैं। लेकिन बुमराह इकॉनमी और औसत के मामले में दोनों से बेहतर हैं।