Advertisement

पिंक बॉल/डे-नाइट टेस्ट में इशांत शर्मा की गेंदबाजी का कमाल, चटकाए 5 विकेट, बांग्लादेश की पारी 106 पर आउट

कोलकाता, 22 नवंबर > पिंक बॉल के साथ पहला दिन-रात का टेस्ट बांग्लादेश को रास नहीं आया। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश टीम ईडन गार्डन्स स्टेडियम में अपनी पहली पारी में सिर्फ 106 रनों पर पवेलियन लौट गई। यह

Advertisement
पिंक बॉल/डे-नाइट टेस्ट में इशांत शर्मा की गेंदबाजी का कमाल, चटकाए 5 विकेट, बांग्लादेश की पारी 106 पर
पिंक बॉल/डे-नाइट टेस्ट में इशांत शर्मा की गेंदबाजी का कमाल, चटकाए 5 विकेट, बांग्लादेश की पारी 106 पर (twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Nov 22, 2019 • 05:12 PM

कोलकाता, 22 नवंबर > पिंक बॉल के साथ पहला दिन-रात का टेस्ट बांग्लादेश को रास नहीं आया। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश टीम ईडन गार्डन्स स्टेडियम में अपनी पहली पारी में सिर्फ 106 रनों पर पवेलियन लौट गई। यह दोनों टीमों के लिए बेहद खास मैच है क्योंकि दोनों अपना पहला दिन-रात का टेस्ट खेल रही हैं। दिन-रात के टेस्ट में पिंक बॉल का उपयोग होता है। आमतौर पर टेस्ट क्रिकेट लाल गेंद से खेली जाती है, जिसे रेड चेरी भी कहा जाता है।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
November 22, 2019 • 05:12 PM

सौरव गांगुली के बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के साथ ही इस मैच का फैसला हुआ था। गांगुली ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली से मुलाकात के बाद घोषणा की थी कि बांग्लादेश के साथ जारी दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच फ्लडलाइट के नीचे खेला जाएगा।

Trending

इस घोषणा के साथ ही इस मैच की तैयारी शुरू कर दी गई। कप्तान कोहली ने कहा कि वह घर में पहला दिन-रात का टेस्ट खेलने को लेकर खुश हैं। गांगुली ने पिंक बॉल बनाने वाली कम्पनी-एसजी से इस मैच के लिए यथाशीघ्र गेंद बनाने के लिए कहा गया।

बीसीसीआई चाहती थी कि भारतीय टीम इंदौर में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के दौरान अच्छा खासा समय पिंक बॉल के साथ बिताए। भारत ने पिंक बॉल मैच को देखते हुए इंदौर में पिंक बॉल के साथ काफी अभ्यास किया।

भारत ने इंदौर टेस्ट पारी के अंतर से जीता और फिर इसी के साथ कोलकाता में पहले पिंक बॉल टेस्ट की तैयारी शुरू कर दी गई। इस मैच के लिए कई गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना इनमें सबसे प्रमुख नाम हैं।

शेख हसीना शुक्रवार को विशेष विमान से कोलकाता पहुंची और फिर स्टेडियम आकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ खिलाड़ियों से मिलीं। इसके बाद हसीना ने ममता और गांगुली के साथ ईडन बेल बजाकर मैच के शुरुआत की आधिकारिक घोषणा की।

इस मैच के लिए पूरे कोलकाता को पिंक रंग से सजाया गया है। शहर की मुख्य इमारतों को पिंक रंग से ढक दिया गया है। रात में ये इमारतें पिंक रंग की झालरों के साथ काफी खूबसूरत दिखाई दे रही हैं।

ईडन गार्डन्स स्टेडियम को भी इसी अंदाज में सजाया गया है। हर ओर पिंक रंग का बोलबाला है। यहां तक कि कई पूर्व खिलाड़ी-मसलन हरभजन सिंह पिंक कलर के ब्लेजर में दिखाई दिए। सुनील गावस्कर पिंक कलर की टाई के साथ टीवी पर दिखाई दिए। सचिन तेंदुलकर भी इसी अंदाज में नजर आए।

इस मैच को खास बनाने के लिए पैराशूटर्स द्वारा मैदान में उतरकर दोनों कप्तानों को गेंद सौपने का कार्यक्रम था लेकिन सुरक्षा कारणों से इसे रद्द कर दिया गया। खिलाड़ियों के साथ राष्ट्रगान के लिए मैदान में आए बच्चे भी पिंक रंग से सराबोर दिखे। यहां कि स्टेडियम के अंदर मौजूदा स्कोरबोर्ड को भी पिंक कर दिया गया। टीवी पर स्कोरबोर्ड में भी पिंक रंग का बोलबाला रहा।

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की लेकिन उसके यह फैसला महंगा पड़ा। दूसरी ओर, भारतीय गेंदबाजों ने पहली बार पिंक बॉल से खेलते हुए अपना असर दिखाया और जल्दी-जल्दी बांग्लादेश के सभी विकेट झटक लिए। बांग्लादेश टीम को पिंक बॉल रास नहीं आई।

कप्तान मोमिनुल हक ने कहा था कि इस मैच से पहले पिंक बॉल से एक अभ्यास मैच खेलना अच्छा फैसला होता। कप्तान खुद शून्य पर आउट हुए। यही नहीं, इस मैच में बांग्लादेश को अपना एक खिलाड़ी भी गंवाना पड़ा। लिटन दास को सिर पर गेंद लगने के कारण रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। लिटन के स्थान पर मेहेदी हसन मिराज को कॉन्सेशन खिलाड़ी के तौर पर मैदान पर उतारा गया।

Advertisement

Advertisement