भारत ने जैसे ही ऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन दिया वैसे ही 30 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में घटित हुआ ऐसा कारनामा
6 जनवरी। आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ जारी चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को अपनी पहली पारी में 300 रनों का स्कोर खड़ा किया। स्कोरकार्ड सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर जारी इस मैच में आस्ट्रेलिया मेहमान...
It's been over 30 years since Australia last followed on in a home Test https://t.co/qsw4CJJD4o #AUSvIND pic.twitter.com/cL0IVsLlpt
आपको बता दें कि आस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में मार्कस हैरिस (79) ने सबसे अधिक रन बनाए। इसके अलावा, मार्नस लाबुसचाग्ने ने 38 और पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 37 रनों का योगदान दिया।
भारत के लिए इस पारी में कुलदीप यादव ने सबसे अधिक पांच विकेट लिए, वहीं रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी ने दो-दो विकेट लिए। इसके अलावा, जसप्रीत बुमराह को एक सफलता हाथ लगी।