IPL: फील्डिंग के दौरान संतुलन खोए जडेजा और खुल गया उनका पैंट, जरूर जानें
अप्रैल 02, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): इंडियन प्रीमियर लीग के दसवें संस्करण के 39वें मैच में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के खिलाफ गुजरात लायंस के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने शानदार फील्डिंग का मुजाएरा पेश किया। बाउंडरी पर तो उन्होंने डाइव लगाकर
अप्रैल 02, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): इंडियन प्रीमियर लीग के दसवें संस्करण के 39वें मैच में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के खिलाफ गुजरात लायंस के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने शानदार फील्डिंग का मुजाएरा पेश किया। बाउंडरी पर तो उन्होंने डाइव लगाकर बॉल को रोक दिया लेकिन इस दौरान उनके साथ एक बेहद ही फनी इंसीडेंट हो गया। दरअसल डाइव लगाने के बाद जडेजा की पैंट खिसक गई, लेकिन उन्होंने उसपर ध्यान दिए बिना तेजी से गेंद उठाई और थ्रो कर दी।
गौरतलब है कि मैच के 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर स्टोक्स ने ये जबरदस्त शॉट खेला जिसपर चार रन तय लग रहे थे। डिप मीडविकेट पर जडेजा ने जबरदस्त फील्डिंग करते हुए गेंद रोक ली और टीम के लिए दो रन बचाए। इससे पहले थम्मी के इस ओवर में स्टोक्स पहली बॉल पर सिक्स लगा चुके थे। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
Trending
बता दे राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की टीम ने इस मैच को 5 विकेट से जीत लिया।